नयी दिल्ली , दिसंबर 25 -- सुरक्षा, संपर्क, क्षमता और परिचालन दक्षता में बढ़ोतरी करने के लिए रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर ) के अंतर्गत आने वाले हावड़ा-खड़गपुर खंड पर स्थित पुल संख्या 57 के पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया है और इसके लिए 431.76 करोड़ रुपये की लागत वाले अवसंरचना परियोजना को मंजूरी प्रदान की है।
रेलवे ने गुरुवार को यहां बताया कि इस परियोजना में परिवर्तित अलाइनमेंट पर पुल की अधोसंरचना का पुनर्निर्माण तथा एक नये वायाडक्ट (लंबी, ऊँची संरचना) का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही खड़गपुर मंडल में देउल्टी और कोलाघाट स्टेशनों के बीच कोलाघाट रेलवे स्टेशन का विकास, व्यापक प्लेटफॉर्म कार्य तथा उन्नत यात्री सुविधाओं की व्यवस्था भी की जाएगी।
रेलवे के मुताबिक पुल संख्या 57 पिछले छह दशकों से अधिक समय से सुदृढ़ नींव पर इस खंड में रेल संचालन को सहारा दे रहा है। अब पुनर्निर्माण के तहत एक आधुनिक और मजबूत संरचना तैयार की जाएगी, जिससे स्थायित्व बढ़ेगा और उम्र से संबंधित सामग्री क्षरण कम होगा। उन्नत डिज़ाइन से सुरक्षा मानकों में मजबूती आएगी और दीर्घकालिक सेवा विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी।
रेलवे ने कहा है कि यह परियोजना वर्तमान और भविष्य की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से तैयार की गयी है। बढ़ते धुरी भार (किसी वाहन के एक धुरी से जुड़े सभी पहियों द्वारा सड़क या पटरी पर डाला गया कुल वजन), अधिक यातायात घनत्व तथा 130 किलो मीटर प्रति घंटे तक की ट्रेन गति को ध्यान में रखते हुए नया पुल संख्या 57 को जीएमटी के अधिक सकल टन भार को कुशलतापूर्वक संभालने के लिए अभिकल्पित (डिजाइन) किया जाएगा। वर्तमान इंजीनियरिंग मानकों के अनुरूप यह आधुनिक संरचना, खंड में समानांतर लाइन अवसंरचना के अनुरूप संरचनात्मक लचीलापन और परिचालन प्रदर्शन में सुधार करेगी।
रेलवे ने कहा है कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, स्वीकृत कार्यों में चौथी रेलवे लाइन के लिए भी प्रावधान किया गया है। यह स्वीकृत परियोजना इस व्यस्त रेल गलियारे पर सुरक्षा, संपर्क, क्षमता और परिचालन दक्षता में वृद्धि करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित