अमृतसर/अजनाला/रामदास , अक्टूबर 25 -- पंजाब में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, गायकों और अन्य आम लोगों द्वारा अपने-अपने तरीके से बड़े पैमाने पर मदद की जा रही है, लेकिन सरबत दा भला ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हीर के ध्यान में लाये जाने के बाद, भारतीय राजस्व सेवा महिला संघ ने शनिवार को एक अनूठी पहल की है और अजनाला जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्रों की बोर्ड परीक्षा फीस का भुगतान करके एक अलग मिसाल कायम की है।

ऐतिहासिक नगरी रामदास, थोबा और गग्गोमहल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पूरी बकाया फीस स्कूल प्रबंधकों को सौंपने के बाद भारतीय राजस्व सेवा महिला संघ (चंडीगढ़) की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती शालिनी सक्सेना, श्रीमती अखाता काले, श्रीमती दलजीत कौर और श्रीमती किरण भाटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामदास के विद्यार्थियों के लिए चार लाख 25 हजार रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थोबा के विद्यार्थियों के लिए दो लाख 27 हजार 900 रुपये, जबकि वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गग्गोमहल के विद्यार्थियों के लिए एक लाख 59 हजार रुपये का भुगतान कर दिया है। बोर्ड परीक्षा की पूरी फीस, जो कि 8 लाख 25 हजार रुपये है, का भुगतान कर दिया गया है। संघ के सदस्यों ने विद्यार्थियों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें भविष्य में मदद करने का आश्वासन दिया तथा साथ ही उन्हें कड़ी मेहनत करने और जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित