नयी दिल्ली , अक्टूबर 22 -- ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के पत्रकार और 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' के मैनेजिंग एडिटर जय भारद्वाज को मेलबर्न प्रेस क्लब का उपाध्यक्ष चुना गया है।
यह पहली बार है जब किसी भारतीय मूल के पत्रकार को इस प्रतिष्ठित संस्था के किसी शीर्ष पद पर चुना गया है। इसे ऑस्ट्रेलिया के मीडिया क्षेत्र में बढ़ती विविधता, निष्पक्षता और भारतीय दृष्टि के बढ़ते प्रभाव के रूप में देखा जा रहा हैl चुनाव परिणाम बुधवार को जारी किए गए।
श्री भारद्वाज ने अपना करियर भारत में समाचार टीवी चैनलों की दुनिया से शुरू किया था। बाद में वह ऑस्ट्रेलिया चले गए, जहां उन्होंने एसबीएस रेडियो में रेडियो जॉकी और पत्रकार के रूप में अपनी पहचान बनाई। श्री जय भारद्वाज का नाम कुछ समय पहले वैश्विक सुर्ख़ियों में था। उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का एक साक्षात्कार किया था जिसे बाद में कनाडा सरकार ने उनके प्रतिष्ठान पर पाबंदी लगा दी थी। बाद में स्पष्टीकरण किया दिया गया कि ऑस्ट्रेलिया टुडे पर या पाबंदी मेटा प्लेटफार्म की ओर से लगाई गई थी ना की कनाडा सरकार की ओर से।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित