नयी दिल्ली , नवंबर 01 -- बहरीन में तीसरे एशियाई युवा खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले भारत के युवा मुक्केबाजी चैंपियनों को आज मनामा में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए राजधानी में सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह और बीएफआई महासचिव प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे, जिन्होंने मुक्केबाजों के प्रदर्शन और इस शानदार उपलब्धि का जश्न मनाया।

यह शानदार प्रदर्शन महाद्वीपीय स्तर पर युवा मुक्केबाजी में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जिसमें टीम ने कुल सात पदक जीते - चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य, जो इन खेलों में किसी भी भारतीय मुक्केबाजी स्पर्धा द्वारा जीते गए सर्वाधिक पदकों की संख्या है। देश को गौरवान्वित करने वाले चैंपियनों में खुशी चंद (46 किग्रा), अहाना शर्मा (50 किग्रा), चंद्रिका भोरशी पुजारी (54 किग्रा) और अंशिका ( 80 किग्रा) शामिल थीं, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीते। हरनूर कौर (66 किग्रा) और लंचेनबा सिंह मोइबुंगखोंगबाम (50 किग्रा) ने रजत पदक जीता, जबकि अनंत देशमुख (66 किग्रा) ने कांस्य पदक जीतकर भारतीय दल के शानदार अभियान का समापन किया।

इस अवसर पर, मंत्री किरेन रिजिजू ने युवा मुक्केबाजों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और इसे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत के बढ़ते प्रभुत्व का प्रतिबिंब बताया। भारत महिला मुक्केबाजी में चार स्वर्ण पदकों के साथ नंबर एक स्थान पर रहा, जिससे इस खेल में देश के बढ़ते प्रभुत्व का पता चलता है, और यह गति अब युवाओं से लेकर शीर्ष स्तर तक, सभी आयु वर्गों में स्पष्ट रूप से फैल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित