विशाखापत्तनम , दिसंबर 23 -- वैष्णवी शर्मा और श्रीचारणी (दो-दो विकेट) के साथ क्षेत्ररक्षकों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को नौ विकेट पर 128 के स्कोर पर रोक दिया।
आज यहां भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में विष्मी गुणारत्ने (एक) का विकेट विकेट गंवा दिया। विष्मी को क्रांति गौड ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी हसिनी परेरा ने कप्तान चामरी अटापट्टू के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। छठें ओवर में स्नेह राणा ने चामरी अटापट्टू को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। चामारी अटापट्टू ने 24 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 33 रनों की पारी खेली।इसके बाद श्रीचारणी ने हसिनी परेरा (22) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। हर्षिता समाराविक्रमा ने 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से (33) रनआउट हुई।
इसके बाद आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। कविशा दिलहारी (14) को श्रीचारणी ने आउट किया। कौशिनी नुत्यांगना (11) और नीलाक्षी डिसिल्वा (दो) रन बनाकर आउट हुई। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 128 रन ही बना सकी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित