सैंटियागो (चिली) , नवंबर 30 -- भारतीय टीम सोमवार को कप्तान ज्योति सिंह की अगुवाई में महिला एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप 2025 के अपने पहले पूल बी मैच में नामीबिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
कल से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट के 11वें संस्करण के सभी मैच सेंट्रो डेपोर्टिवो डी हॉकी सेस्पेड एस्टाडियो नैशनल में खेले जायेंगे। चिली चौथी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा। इससे पहले 2023 में भी चिली ने इसका आयोजन किया था। यह पहली बार है जब इस टूर्नामेंट में 24 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी। 2023 तक जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप में 16 टीमें होती थीं।
टीमों को चार-चार टीमों के छह पूल में बांटा गया है। भारत को पूल सी में पहले चैंपियन जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है। रिकॉर्ड पांच बार की विजेता और मौजूदा चैंपियन नीदरलैंड्स पूल ए में हैं।
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 टीमें इस प्रकार है:-पूल ए: चिली, जापान, मलेशिया, नीदरलैंड्स।
पूल बी: अर्जेंटीना, बेल्जियम, वेल्स, जिम्बाब्वे।
पूल सी: जर्मनी, भारत, आयरलैंड, नामीबिया।
पूल डी: ऑस्ट्रिया, चीन, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका।
पूल ई: ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, स्कॉटलैंड, स्पेन।
पूल एफ: न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, उरुग्वे।
राउंड रॉबिन मैचों के बाद, छह ग्रुप विजेता और दो बेस्ट रनर-अप टीमें क्वार्टर-फाइनल में पहुंचेंगी। हॉकी टूर्नामेंट में हर टीम की फाइनल पोजिशन तय करने के लिए क्लासिफ़िकेशन मैच भी होंगे।
भारतीय टीम राउंड रॉबिन मुकाबलों में एक दिसंबर को नामीबिया से, तीन दिसंबर को जर्मनी से तथा पांच दिसंबर को आयरलैंड से भिड़ेगी।
महिला जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-गोलकीपर: निधि, एंगिल हर्षा रानी मिंज।
डिफेंडर: मनीषा, ललथनलुआलांगी, साक्षी शुक्ला, पूजा साहू, नंदिनी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित