कोच्चि , अक्टूबर 28 -- भारतीय नौसेना का स्वदेश निर्मित सर्वेक्षण पोत (बड़ा) इक्षक 6 नवंबर, 2025 को यहाँ नौसेना अड्डे पर कमीशन किया जाएगा। यह जल सर्वेक्षण उत्कृष्टता और नौसेना जहाज निर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की प्रगति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

कमीशनिंग समारोह की अध्यक्षता नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी करेंगे। वे सर्वेक्षण पोत (बड़ा) श्रेणी के तीसरे पोत के रूप में इस पोत को औपचारिक रूप से सेवा में शामिल करेंगे।

इक्षक का सेवा में शामिल होना उन्नत, स्वदेशी प्लेटफार्मों के विकास के लिए नौसेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो भारत की समुद्री क्षमताओं को मजबूत करते हैं और इसकी समुद्र विज्ञान पहुँच का विस्तार करते हैं। अपनी श्रेणी के तीसरे पोत के रूप में इक्षक नौसेना क्षेत्र में क्षमता संवर्धन और आत्मनिर्भर भारत पहल की गति को जारी रखता है।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड, कोलकाता द्वारा जहाज उत्पादन निदेशालय और युद्धपोत निरीक्षण दल (कोलकाता) की गहन निगरानी में निर्मित इस जहाज में 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित