नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- भारतीय निशानेबाजी दल आज टोक्यो, जापान के लिए रवाना हुआ, जहां 15 से 26 नवंबर 2025 तक होने वाले 25वें समर डेफलम्पिक गेम्स में वे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 15 सदस्यीय दल, जिसमें तीन कोच भी शामिल हैं, पुरुष और महिला वर्ग में पांच व्यक्तिगत स्पर्धाओं, पुरुष वर्ग में एक स्पर्धा, और दो मिक्स्ड टीम शूटिंग स्पर्धाओं में भाग लेगा। सभी आयोजन अजिनोमोटो नेशनल ट्रेनिंग सेंटर (ईस्ट) में होंगे।
दल का नेतृत्व डेफलम्पिक के दो स्वर्ण पदक विजेता धनुष श्रीकांत कर रहे हैं, जो शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल जैसे अनुभवी डेफलम्पिक पदक विजेताओं के साथ भारत की चुनौती को आगे बढ़ाएंगे। दल में वर्ल्ड डेफ चैंपियनशिप के पदक विजेता महित सन्धू, अनुया प्रसाद, प्रांजली धुमाल, नताशा जोशी, चेतन सापकाल, कुशाग्र सिंह राजावत और मोहम्मद वानिया भी शामिल हैं, जिनकी उपस्थिति इस बार भारत की लाइन-अप को सबसे अनुभवी दलों में से एक बनाती है।
दो नए खिलाड़ी, कोमल वाघमारे और रुदार, अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जो डेफ स्पोर्ट शूटिंग में भारत की उभरती प्रतिभा को और आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। दल के साथ कोच अनुजा जंग, प्रीति शर्मा और हरमीत पटेल भी मौजूद हैं।
भारत ने 2021 ब्राज़ील डेफलम्पिक में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल, पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में तीन स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित