नयी दिल्ली , नवंबर 13 -- उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन शुक्रवार को भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) के हीरक जयंती समारोह में मुख्य होंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को बताया कि वर्ष 1965 में स्थापित आईटीएस की स्थापना के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आईटीएस केंद्र सरकार के तहत एक लोक सेवा कैडर है। इसकी स्थापना का उद्देश्य दूरसंचार क्षेत्र में टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रबंधकीय जरूरतों को पूरा करना था।
आईटीएस अधिकारियों की नियुक्ति सरकारी दूरसंचार सेवा कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के अलावा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण में भी की जाती है। उनका चयन केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित संयुक्त अभियांत्रिकी सैवा परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित