नयी दिल्ली , नवम्बर 21 -- भारतीय तटरक्षक बल ने महाराष्ट्र और गोवा के समुद्र तट पर दो दिन के तटीय सुरक्षा अभ्यास 'सागर कवच 2025' को सफलतापूर्वक पूरा किया है। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अभ्यास के दौरान सभी एजेन्सियों के बीच अच्छा तालमेल, मज़बूत संचालन तैयारी और समुद्री सुरक्षा की जटिलतओं का सामना करने की मज़बूत क्षमता दिखाई गई। दो दिन के अभ्यास में 6,000 से ज़्यादा लोग, 115 से ज़्यादा समुद्री और हवाई प्लेटफार्म और अनेक केन्द्रीय तथा राज्य एजेंसियों, बंदरगाह और तटीय प्राधिकरणों ने हिस्सा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित