नयी दिल्ली , अक्टूबर 28 -- भारतीय तटरक्षक बल ने अरब सागर में कोच्चि से लगभग 1500 किमी पश्चिम में ईरान की एक मछली पकड़ने वाली नौका अल-ओवैस में सवार गंभीर रूप से घायल ईरानी मछुआरे को बचाकर लंबी दूरी के 'मेडिकल इवैक्यूएशन' अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया है। तटरक्षक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि मुंबई स्थित 'मैरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर' को सोमवार को ईरान के चाबहार से मछली पकड़ने वाली एक नौका 'मेडिकल इमरजेंसी' और नौका का इंजन फेल होने की जानकारी मिली। इस नौका पर पांच लोग सवार थे और इसके मास्टर अल्लाह बख्श (ईरानी नागरिक) को जनरेटर में ईंधन भरने के दौरान हुए एक धमाके में दोनों आंखों तथा कान पर गंभीर चोट आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित