बिश्केक (किर्गिस्तान) , अक्टूबर 16 -- भारतीय अंडर-17 महिला टीम शुक्रवार को ग्रुप जी के आखिरी क्वालीफाइंग मुकाबले में उज्बेकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर एएफसी अंडर-17 महिला एशिया कप चीन 2026 में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
भारतीय टीम इतिहास रचने से एक कदम दूर, या यूं कहें कि एक अंक दूर, वह कल उज्बेकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में जीत या ड्रा के साथ चीन में होने वाले एएफसी अंडर-17 महिला एशिया कप में बनाना चाहेगी।
अपने पहले मैच में 90वें मिनट में शानदार वॉली लगाकर भारत को किर्गिजस्तान पर 2-1 से जीत दिलाने वाले भारतीय कप्तान जुलान नोंगमाईथेम ने कहा, "यही वह मैच है जिसके लिए हम इतने महीनों से मेहनत कर रहे थे। किर्गिजस्तान के खिलाफ क्वालीफायर की शुरुआत मुश्किल रही, लेकिन अंत में जीत हासिल करके हम खुश थे। इससे हमें आखिरी मैच से पहले एक अच्छा फायदा मिला।"भारतीय टीम अपने बेहतर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के कारण तीन टीमों के ग्रुप में अभी भी शीर्ष पर है, और उज्बेकिस्तान के खिलाफ एक अंक उन्हें तालिका में शीर्ष पर पहुंचा देगा और अगले साल चीन के लिए उनका टिकट पक्का कर देगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित