नयी दिल्ली , अक्टूबर 30 -- टीम इंडिया ने अमेरिका के फ्लोरिडा में प्रतिष्ठित पिकलबॉल विश्व कप 2025 में पोडियम स्थान हासिल कर लिया है। सिंदूर मित्तल और रक्षिखा रवि की जोड़ी ने बेहद प्रतिस्पर्धी महिला ओपन डबल्स 5.0 वर्ग में रजत पदक जीता। वैश्विक चैंपियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन ने भारत को पिकलबॉल के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर दिया है। पिकलबॉल एक तेज़ी से बढ़ता खेल है जिसमें टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के तत्व शामिल हैं।

बैडमिंटन के आकार के कोर्ट पर, मजबूत पैडल और छिद्रित गेंद के साथ खेला जाने वाला यह खेल अपनी सुगमता और प्रतिस्पर्धी तीव्रता के लिए जाना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित