बेंगलुरु , नवंबर 24 -- ज्योति सिंह की अगुवाई में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम एक से 13 दिसंबर तक चिली के सैंटियागो में होने वाले एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्वकप 2025 में भाग लेने के लिए यहां से रवाना हो गई।
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रविवार रात 20 सदस्यीय भारतीय टीम टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना हुई। टीम में दो वैकल्पिक खिलाड़ी भी शामिल हैं।
टूर्नामेंट में भारतीय टीम को जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया के साथ पूल सी में रखा गया है। भारतीय टीम एक दिसंबर को नामीबिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी, उसके बाद तीन दिसंबर को जर्मनी और पांच दिसंबर को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। हर पूल से शीर्ष टीमें नॉकआउट चरण में जाएंगी, जो सात से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित