राजकोट , नवंबर 13 -- अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा (दो-दो विकेट) की अगुवाई में भारत ए के गेंदबाजों ने गुरुवार को पहले अनौपचारिक एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए टीम को नौ विकेट पर 285 के स्कोर पर रोक दिया।

आज यहां टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ए की शुरुआत बेहद खराब रही और भारतीय गेंदबाजों ने महज 16 रन के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने रूबिन हरमन (शून्य) का शिकार किया। इसी ओवर में ओवर में तिलक वर्मा ने जॉर्डन हरमन (शून्य) को रनआउट कर भारत दूसरी सफलता दिलाई। दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट कप्तान मार्केस ऐकरमैन (शून्य) के रूप में गिरा।

पांचवें ओवर में अर्शदीप सिंह ने रिवाल्डो मूनसामी (10) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। 16 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में फंसी दक्षिण अफ्रीका के लिए सिनेतेम्बा केशिले और डियान फॉरेस्टर ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 12वें ओवर में निशांत सिंधु ने सिनेतेम्बा केशिले (15) को आउटकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ए को पिछल्लू बल्लेबाजों ने सहारा देकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। पांचवां विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए डेलानो पॉटजीटर ने डियान फॉरेस्टर के साथ न केवल पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी के साथ रन भी बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 113 रन जोड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित