गुवाहाटी , नवंबर 23 -- दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को चायकाल तक नहीं मिली सफलता, सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेन की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के 111 ओवर में छह विकेट पर 316 रन के साथ बड़े स्कोर की उम्मीद जगाई।

आज यहां कल के छह विकेट पर 247 रनों से दक्षिण अफ्रीका ने खेलना शुरु किया। सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेन ने दिन की शुरुआत में ही धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 83.3 ओवर में 250 रन का स्कोर पार कर लिया। 95 ओवर में ड्रिंक्स ब्रेक तक 275/6 पर पहुंचने के बाद, मेहमान टीम लगातार रन बनाती रही। वेरेन ने ड्रिंक्स के बाद के सेशन में कुलदीप यादव की गेंद पर वाइड मिड-ऑफ पर चौका लगाकर शुरुआत की और जल्द ही 98वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्लिप के बाहर से निकालकर एक और चौका लगाया। दक्षिण अफ्रीका ने 102.4 ओवर में 300 रन पार किये। 104.2वें ओवर में पारी में जडेजा की गेंद मुथुसामी के पैड पर लगी और अंपायर रॉड टकर ने उन्हें पगबाधा आउट करार दिया। मुथुसामी ने तुरंत रिव्यू लिया, और अल्ट्राएज ने हल्के से ग्लब टच दिखाया। टीवी अंपायर क्रिस गैफनी ने फैसला पलट दिया, जिससे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को राहत मिल गई।

मुथुसामी ने 106.2वें ओवर में जडेजा की गेंद पर एक रन लेकर अपने पचास रन पूरे किए। चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 316 रन बना कर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित