रांची , नवम्बर 26 -- झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर खेल प्रेमियों का यहां उत्साह चरम पर हैं।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के रांची आने का सिलसिला जारी हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान कोहली के फैंस उनकी एक झलक पाने को बेकरार दिखे। बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर विराट कोहली को देखने के लिए भीड़ उमड़ी। सुरक्षा घेरा बेहद मजबूत था, इसलिए विराट को बिना रुके सीधे बाहर ले जाया गया और उन्हें होटल रेडिशन ब्लू पहुंचाया गया।

इससे पहले मंगलवार देर शाम प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और तिलक वर्मा रांची पहुंच चुके थे। सभी खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा में होटल ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित