नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने सोमवार को भारतीय उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

उद्योग मंडल फिक्की की ओर से आयोजित संवाद बैठक में मुत्ताकी और उनके साथ आये उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय उद्योग जगत को आश्वासन दिया कि अफगानिस्तान में आवश्यक शांति और सौहार्द्र स्थापित हो गया है तथा दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार की गयी हैं।

अफगान विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि द्विपक्षीय व्यापार पहले ही एक अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, लॉजिस्टिक्स, विमानन, शिक्षा, कृषि और बैंकिंग क्षेत्रों में निवेश के लिए विशेष रूप से भारतीय कंपनियों का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि कई भारतीय कंपनियों ने विभिन्न परियोजनाओं में अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। साथ ही, अफगानिस्तान द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के विस्तार के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

श्री मुत्ताकी ने कहा कि केईसी और मैक्स अस्पताल सहित कई भारतीय कंपनियों ने अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। इसी तरह, एमिटी विश्वविद्यालय भी कई अफगान छात्रों का समर्थन कर रहा है और मिलकर एक परिसर बनाने की गहरी इच्छा व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित