बुलावायो , जनवरी 10 -- वैभव सूर्यवंशी (96), विहान मल्होत्रा (77), ऐरन जॉर्ज (61) और अभिज्ञान कुंडु (55) की अर्धशतकीय पारियों के बाद खिलन पटेल और दीपेश देवेंद्रन (तीन-तीन विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने शनिवार को वर्षा प्रभावित अंडर-19 विश्वकप अभ्यास मुकाबले में स्कॉटलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 121 रनों से हरा दिया।
स्कॉटलैंड को 375 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। जिसे वर्षा की बाधा के बाद 24 ओवरों में 234 रन कर दिया गया। स्कॉटलैंड के बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सके और अंतराल पर विकेट गंवाते रहे उनकी टीम 23.2 ओवर नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी और 121 रनों से मुकाबला हार गई। स्कॉटलैंड के लिए थियो रॉबिन्सन ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। इसके आलवा मैक्स चैपलिन (23) रन बनाकर आउट हुये। जेक वुडहाउस (12) और मनु सारस्वत (23) रन बनाकर नाबाद रहे। शेष बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खिलन पटेल और दीपेश देवेंद्रन (तीन-तीन विकेट) लिये। मोहम्मद एनान को दो विकेट मिले। किशन सिंह ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की अंडर-19 के लिए आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करे हुए पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। सातवें ओवर में ओली जोन्स ने आयुष म्हात्रे 19 गेंदों में 22 रन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। भारत का दूसरा विकेट 17वें ओवर में वैभव सूर्यवंशी के रूप में गिरा, जब वह शतक से महज चार रन पीछे थे। उन्हें मनु सारस्वत ने आउट किया। वैभव सूर्यवंशी ने 50 गेंदों में नौ चौके और सात छक्के लगाते हुए 96 रनों की पारी खेली। 17वें ओवर में जॉर्ज कटलर ने ऐरन जॉर्ज 58 गेंदों में (61) को अपना शिकार बना लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित