कोरबा , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित बिलासपुर-उरगा भारतमाला हाईवे पर बीती रात आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक को रोककर बेरहमी से पिटाई कर लूटपाट की। आरोपियों ने युवक पर हाथ-मुक्के, डंडे और बेल्ट से हमला कर उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद युवक के कान की बाली, मोबाइल और नगदी लूट ली। इतना ही नहीं, आरोपियों ने फोन-पे के जरिए जबरन रकम भी ट्रांसफर करा ली।

पीड़ित के बेहोश होने पर बदमाश उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर गंभीर रूप से घायल युवक किसी तरह टोल नाका पहुंचा और कर्मियों की मदद से परिजनों को घटना की सूचना दी।

परिजनों ने तत्काल उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

पीड़ित की पहचान मोतीसागर पारा निवासी प्रीतेश मिर्झा (28 वर्ष) के रूप में हुई है।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित