जालंधर , नवंबर 05 -- पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भारगो कैंप डकैती मामले में तीन आरोपियों को उनके आश्रयदाता सहित गिरफ्तार करके और लूटा गया सोना, अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और घटना के दौरान पहने गये कपड़े बरामद करके एक बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बुधवार को बताया कि अजय कुमार निवासी अवतार नगर की शिकायत पर पुलिस स्टेशन भारगो कैंप, जालंधर में धारा 309(4), 3(5) बीएनएस और 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी 30 अक्टूबर दर्ज की गयी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 30 अक्टूबर को प्रातः तीन अज्ञात व्यक्तियों ने बंदूक की नोक पर उसकी आभूषण की दुकान, विजय ज्वैलर्स में डकैती डाली।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की जांच, तकनीकी सहायता और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को आश्रय प्रदाता के साथ ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर, जिला अजमेर (राजस्थान) के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।

पुलिस रिमांड के दौरान, पुलिस ने आरोपी कुशाल से आठ सोने के लेडीज़ सेट, आरोपी करण से 40 सोने के लेडीज़ टॉप और आरोपी गगन से 12 सोने की चेन, सात सोने की अंगूठियां, एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। जांच के दौरान, यह भी पता चला कि लूट में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल आरोपियों ने घटना के बाद अपने एक दोस्त को सौंप दी थी। उस व्यक्ति को पकड़ने और हथियार बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जब बरामदगी की जा रही थी, तभी आरोपी कुशाल ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया और इस प्रयास के दौरान उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित