जयपुर , नवंबर 14 -- राजस्थान में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया शुक्रवार को बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव जीतकर चौथी बार विधानसभा पहुंचे हैं।

श्री भाया ने उपचुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन को हराकर चौथी बार विधायक चुने गये हैं। वह वर्ष 2003 में बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2008 में अन्ता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतकर 13वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य बने। इस दौरान उन्हें सार्वजनिक निर्माण विभाग में मंत्री बनाया गया।

इसके बाद श्री भाया ने वर्ष 2018 में लगातार दूसरी बार अंता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर पंद्रहवीं विधानसभा में पहुंचे। इस दौरान भी उन्हें फिर मंत्री बनाया गया और खान विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित