सहारनपुर , नवंबर 7 -- सहारनपुर जिले में देवबंद क्षेत्र के सबसे बड़े भायला पोस्ट ग्रेजुएट कालेज की स्थापना कराने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान करने वाले 93 वर्षीय ठाकुर श्याम कुमार रावत को कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव में उसी गांव के एक सामान्य युवक उदयवीर सिंह ने पराजित कर सनसनी फैला दी।

ठाकुर श्याम कुमार विगत 35 वर्षों से सर्वोच्च पद पर बने हुए थे। उन्होंने चुनाव के सनसनीखेज नतीजों पर कहा कि उनके समर्थक 80 मतदाता थे जबकि उन्हें चुनाव में 60 मत ही प्राप्त हुए। बाकी लोगों ने अपना मत उनके प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग चाहते थे कि वह निर्विरोध चुन लिए जाएंगे लेकिन वह अपने करीबी राजकिशोर को भायला इंटर कालेज के प्रबंधक पद के चुनाव से अलग कर लें इसके लिए वे माने नहीं।

दिलचस्प है कि उनके करीब राजकिशोर सिंह रविंद्र कुमार को हराकर भायला इंटर कालेज के प्रबंधक चुने गए और अध्यक्ष पद पर कुशलपाल निर्वाचित हुए। पीजी कालेज के उपाध्यक्ष पद पर मुनेश कुमार, सचिव पद पर कंवरपाल सिंह, उपसचिव राजबीर सिंह और अजय कुमार कोषाध्यक्ष बनाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित