हनुमानगढ़ , अक्टूबर 18 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

शनिवार को सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भादरा के पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा ने बताया कि सरकारी आवास में नायब तहसीलदार नरेंद्र सहू (29) का सुबह फंदे पर लटका मिला।

उन्होंने बताया कि उनके आवास के कमरे की तलाशी लेने पर मृत्युपूर्व लिखा कोई पत्र नहीं मिला। अविवाहित श्री सहू चुरू जिले के साहवा थाना क्षेत्र में डाबडी गांव के निवासी थे। वह यहां सरकारी आवास में एक अन्य सहयोगी कर्मचारी के साथ रहते थे। उसके सहयोगी के परिवार में छह सात दिन पहले किसी का निधन हो गया था और वह अपने गांव चला गया था। नरेंद्र सहू तब से आवास पर अकेले थे।

श्री कटेवा ने बताया कि सुबह उनकी दैनिक गतिविधियां नहीं देखकर पड़ोस के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो उनका शव फंदे पर लटका मिला। उन्होंने बताया कि घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। सारे मामले की गहनता से जांच चल रही है।

श्री सहू के परिजन भी भादरा पहुंच गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित