हनुमानगढ़ , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में बुधवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर हो रहे अवैध मुर्गा फाइट के आयोजन के बीच दबिश देकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने आज देर रात बताया कि शाम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने छापा मारा। सूचना मिली थी कि कुछ लोग मुर्गों को आपस में लड़ाकर रूपए का दांव लगा रहे हैं, जो पशु क्रूरता और जुआ अधिनियम के तहत अवैध है। पुलिस के दल के वहां पहुंचते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने 10 व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
श्री हरिशंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इस मुर्गा फाइट का मुख्य आयोजन बरकत अली निवासी भादरा द्वारा किया गया था। वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में छापेमारी जारी है। मौके पर पुलिस को दो कारें और दो मोटरसाइकिलें मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके अलावा, दांव पर लगी 43,500 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। घटनास्थल पर कई मुर्गे घायल अवस्था में पाए गए, जिनका इलाज कराने के लिए पशु चिकित्सकों को बुलाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित