उदयपुर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने गुरुवार को बताया कि पार्टी के कार्यक्रम के तहत उदयपुर शहर में संगोष्ठी और चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा जाकर शबद कीर्तन में सहभागिता एवं श्रवण करेंगे। श्री राठौड़ बताया कि मुख्य कार्यक्रम उदयपुर में होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित