धर्मशाला , अक्टूबर 03 -- पूर्व उद्योग मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि वह लोगों पर बढ़ती कीमतों का बोझ डाल रही है और अपने सहयोगियों को फायदा पहुंचा रही है।

श्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र से राहत मिलने के बावजूद राज्य सरकार इसका लाभ लोगों तक पहुंचाने में विफल रही। उन्होंने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के दौरान सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया था, जिसका उद्देश्य आपदा प्रभावित हिमाचल और मध्यम वर्ग को प्रति बोरी लगभग 40 रुपये की राहत देना था। लेकिन सुक्खू सरकार ने इसका लाभ देने के बजाय तुरंत अतिरिक्त वस्तु कर (एजीटी) को भाजपा शासन के 7.50 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 16 रुपये कर दिया।" उन्होंने इसे लोगों की जेब पर सीधा हमला बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित