करीमनगर , अक्टूबर 01 -- तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने कहा है कि पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में वार्ड सदस्यों से लेकर जेडपीटीसी तक सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उन्हें विश्वास है कि अधिकांश जगहों पर उन्हें जीत मिलेगी।
श्री राव ने बुधवार को करीमनगर में मीडिया से बात करते हुये कहा कि उम्मीदवार चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें जेडपीटीसी उम्मीदवारों की घोषणा पहले की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां सर्वसम्मति से समर्थन होगा, वहां पार्टी बी-फॉर्म जारी करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित