गाजीपुर , दिसम्बर 26 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में त्रस्त ब्राह्मण समाज के लोग सपा के साथ आयें,उन्हे यहां पूरा सम्मान मिलेगा। ग़ाज़ीपुर के जमानियां में सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह के भतीजे रघुराज सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे श्री यादव ने भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार से समाज के लोग बहुत दुःखी हैं, जिसमें ब्राह्मण समाज भी शामिल है। उन्होंने आह्वान किया कि जो ब्राह्मण समाज के लोग दुःखी हैं, वे सपा के साथ आएं, उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सवर्ण समाज के बहुत से लोग हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं। शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी की 'पीडीए' (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) रणनीति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पीडीए परिवार उपेक्षित है और उसे भी साथ लेना है। भाजपा को हटाने के लिए पीडीए उनकी रणनीति है।
उन्नाव पीड़िता मामले में मंत्री ओमप्रकाश राजभर और दयाशंकर सिंह के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर को सब लोग जानते हैं कि उनका कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि पूरा प्रदेश जानता है कि राजभर पहले भाजपा को गालियां देते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी में किसी को न्याय नहीं मिलता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा से हर व्यक्ति दुःखी है, यह एक बेईमान पार्टी है। उन्होंने दावा किया कि पिछले नौ वर्षों में प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ है और महंगाई, बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कुछ अफसरों द्वारा पैसे इकट्ठा करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि वह पैसा कहां जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित