भिण्ड , अक्टूबर 7 -- मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस का आरोप है कि किसानों को खाद के बजाय लाठियां मिल रही हैं, जबकि भाजपा नेता और अधिकारी मिलकर खाद की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं।

मंगलवार को भिण्ड तहसील कार्यालय के सामने आयोजित प्रेसवार्ता में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इंद्रवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि लहार सहित कई इलाकों में किसान रात-दो बजे से महिलाओं और बच्चों के साथ लाइन में लगते हैं, लेकिन उन्हें न पर्ची मिलती है और न खाद। जब वे विरोध करते हैं तो पुलिस उन पर लाठियां बरसाती है।

गुर्जर ने कहा कि यह सरकार की संवेदनहीनता और कुप्रबंधन का नतीजा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द पारदर्शी खाद वितरण व्यवस्था नहीं बनाई गई, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे - जैसे Rs.2700 प्रति क्विंटल गेहूं, Rs.3100 प्रति क्विंटल धान और Rs.12,000 वार्षिक किसान सम्मान निधि, वे सब जुमले साबित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित