लखनऊ , नवम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं और किसान खाद-बीज के लिए परेशान घूम रहे हैं, जबकि मंडियों में धान की खरीद ठप है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार चरम पर है और हर जगह बिचौलिए हावी हैं। अन्याय, अव्यवस्था और अराजकता का माहौल व्याप्त है।

श्री यादव ने मंगलवार को पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में कहा कि भाजपा शासनकाल में भूमाफ़िया सरकारी और गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं तथा अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और अवैध कारोबारियों को सरकार का खुला संरक्षण मिला हुआ है।

उन्होंने कहा कि बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों की जान ले रही है। अस्पतालों में मरीजों का उपचार सही ढंग से नहीं हो पा रहा है और एंबुलेंस सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं। मिर्जापुर में एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीज की मौत तथा कन्नौज के गुरसहायगंज में एंबुलेंस देरी से पहुंचने पर मरीज की मृत्यु जैसी घटनाएं प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की सच्चाई उजागर करती हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। भाजपा सरकार पिछले नौ वर्षों में न तो डॉक्टरों की कमी दूर कर पाई और न ही आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा सकी। स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार के दावे पूरी तरह झूठे साबित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कानून व्यवस्था भी पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। हत्या, लूट, बलात्कार जैसे गंभीर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गोरखपुर में मां-बेटी की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या होना कानून व्यवस्था की भयावह स्थिति दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े दावे करके अपनी पीठ थपथपाने में लगी है, जबकि कानून व्यवस्था पर उसका तथाकथित ''जीरो बैलेंस'' दावा पूरी तरह झूठा है।

श्री यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए जनता को एसआईआर जैसे गैरजरूरी मुद्दों में उलझा रही है, जबकि लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। विकास दिखाई नहीं देता, सिर्फ प्रचार और महंगे विज्ञापन जनता को नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब समझ रही है और 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उसके किए की सजा अवश्य देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित