चंडीगढ़ , अक्टूबर 29 -- हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर युवाओं को धोखा देने का बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि दाे लाख नौकरियों का वादा एक और जुमला साबित हुआ है।
श्री सिंह कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने घोषणा की थी कि पांच साल में दो लाख सरकारी नौकरियां दी जायेंगी, लेकिन सरकारी आंकड़ों और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार अपने कार्यकाल के एक साल में मात्र 10,822 युवाओं को ही रोजगार दे पायी है। इस दर से चलते हुए भाजपा को अपना वादा पूरा करने में 18 साल लग जायेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा, जो कभी शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी राज्य माना जाता था, आज भाजपा की नीतियों के कारण बेरोजगारी के मामले में पहुंच गया है। राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में हरियाणा लगातार देश का सबसे अधिक बेरोजगारों वाला राज्य बना हुआ है। युवाओं की मेहनत, लगन और योग्यता का कोई मूल्य नहीं रह गया है क्योंकि भाजपा सरकार के कार्यकाल में भर्ती परीक्षाओं में धांधली, पेपर लीक और भर्ती रद्द करने के रिकॉर्ड बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रुप-सी और ग्रुप-डी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम का महीनों से इंतजार कर रहे लाखों युवाओं की स्थिति बेहद निराशाजनक है। ग्रुप-सी भर्ती में 13 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था, लेकिन न तो परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए और न ही चयन प्रक्रिया पूरी हुई। ग्रुप-डी भर्ती में भी 3,000 से अधिक पदों पर भर्ती लंबित है, जिससे युवाओं में भारी असंतोष है।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के हर चुनावी घोषणा पत्र में 'रोजगार सृजन' को प्राथमिकता बतायी जाती है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। भाजपा के 'डबल इंजन' ने हरियाणा के युवाओं की आशाओं को कुचल दिया है। उन्होंने कहा, " न तो उद्योगों में नये अवसर बने, न ही सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता आयी।"प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा के युवाओं को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार को एक पारदर्शी, त्वरित और जवाबदेह भर्ती प्रणाली लागू करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के झूठे वादों से हरियाणा का युवा आज ठगा महसूस कर रहा है। अब समय आ गया है कि जनता इस सरकार से जवाब मांगे। कांग्रेस हर युवा के हक़ की आवाज़ बनेगी और रोजगार को हरियाणा में पुन: प्राथमिकता दिलाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित