लखनऊ , अक्टूबर 28 -- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

श्री यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि इस सरकार के नौ साल में अस्पतालों की दुर्दशा हो गई है। सरकारी अस्पतालों में जरूरी उपकरण, दवाएं और संसाधन नहीं हैं। डॉक्टरों की भारी कमी है। आम जनता मरीजों को सरकारी अस्पतालों में क्वालिटी का इलाज नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को अस्पताल तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस तक नहीं मिल रही है। अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भाजपा सरकार के सारे दावे झूठे हैं।

उन्होने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर हर दिन हृदय विदारक खबरें आ रही है। भाजपा सरकार ने पूरी व्यवस्था को तहस नहस कर दिया है। इस सरकार में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है। दवाओं और अन्य जरूरी उपकरणों की सप्लाई में भारी घालमेल है। जिसका खामियाजा गरीब जनता और मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जिलों के अस्पतालों में कहीं संसाधन नहीं है। कहीं डॉक्टर और नर्सेज नहीं है। कहीं ऑक्सीजन प्लांट बंद है।

श्री यादव ने कहा कि राजधानी और बड़े शहरों में भी अस्पतालों में जरूरी सुविधाओं का अभाव है। मेडिकल कॉलेजों और बड़े संस्थानों में मरीजों की भारी भीड़ पहुंचती है लेकिन उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार प्रदेश के बड़े मेडिकल संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों को जरूरी बजट नहीं दे रही है। जिलों और मंडल मुख्यालयों पर मेडिकल कॉलेज के नाम पर बिल्डिंगें खड़ी है। लेकिन वहां गंभीर मरीजों के लिए जांच और सुविधाएं नहीं है। भाजपा सरकार समाजवादी सरकार के दौरान बने मेडिकल कॉलेजों और लखनऊ कैंसर संस्थान को सुचारू ढंग से नहीं चला पा रही है। सरकार की लापरवाही और अकर्मण्यता से मरीज और तीमारदार बेबस है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित