जयपुर , दिसंबर 03 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर दिव्यांग यूनिवर्सिटी का काम रोक देने और स्कूटियों की संख्या घटा देने का आरोप लगाया हैं।
श्री गहलोत ने बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर अपने बयान में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा "हमारी सरकार का ध्येय हमेशा 'सेवा और संवेदनशीलता' रहा है। कांग्रेस सरकार ने दिव्यांगों को संबल देने के लिए सरकारी नौकरी में चार प्रतिशत आरक्षण, मिनिमम इनकम गारंटी एक्ट में दिव्यांग पेंशन एक हजार एवं प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत बढ़ोतरी, पांच हजार स्कूटी प्रतिवर्ष, विवाह पर पांच लाख सहायता और प्रदेश में दो दिव्यांग यूनिवर्सिटी जैसे ऐतिहासिक फैसले लिए थे।
श्री गहलोत ने कहा कि यह खेद है कि वर्तमान भाजपा सरकार ने यूनिवर्सिटी का काम रोक दिया है और स्कूटियों की संख्या भी घटा दी है। सरकारें बदलती हैं लेकिन जनहित और संवेदनशीलता से समझौता नहीं होना चाहिए।उन्होंने इस मौके पर सभी दिव्यांगों के साहस और जज्बे को सलाम किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित