ऋषिकेश , नवम्बर 21 -- उत्तराखंड में दमनकारी नीतियों और हर मोर्चे पर बढ़ती अव्यवस्था के आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने रेलवे रोड़ स्थित कांग्रेस भवन के बाहर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह और प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व सदस्य जयेन्द्र रमोला ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा सरकार जनआंदोलनों को दबाने के लिए बल प्रयोग, कानूनी भय और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के आंदोलनों, किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मांगों से लेकर महिला पहलवानों तक-हर आवाज को जबरन दबाने की प्रवृत्ति देशभर में देखने को मिली है।

इसी तरह उत्तराखंड में भी उपनल कर्मचारियों पर एस्मा लगाने की तैयारी इस बात का संकेत है कि सरकार समस्या समाधान के बजाय आंदोलनों को पुलिस बल से खत्म करने पर ज्यादा आमादा है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि उपनल कर्मचारियों की जायज मांगों को भी राज्य सरकार कुचलना चाहती है। भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को दूर करने की जगह उन्हें छिपाने में जुटी रहती है और किसी को भी बलि का बकरा बनाने से नहीं हिचकती। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपने रुख पर अड़ी रही तो कांग्रेस भी आक्रामक रणनीति अपनाने को मजबूर होगी। हम अपने साथियों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।

विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, प्रदीप जैन, बी.एस. पायल, चंदन सिंह पवार, ललित मोहन मिश्रा, राजेंद्र कोठारी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित