दरभंगा , अक्टूबर 29 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान को खत्म कर देश को आजादी से पहले वाली स्थिति में ले जाना चाहती है।
श्री गांधी ने दरभंगा में महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश मे आजादी के पहले सभी नागरिकों को समान अधिकार नही था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से देश के सभी गरीब, अमीर बाशिंदों को समान नागरिक अधिकार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह स्थिति मंजूर नही है और इसी लिए बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एस आईआर) के माध्यम से गरीबो का मताधिकार छीनने की कोशिश की गई।
श्री गांधी ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के लोग चाहते हैं कि कभी भी सत्ता उनके हाथ से नही जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहारियों से वोट पाने के लिए झूठ बोला जा रहा है, उन्हें कहा जा रहा है कि उनके मनोरंजन के लिए सरकार सस्ते इंटरनेट डेटा का इंतेजाम कर रही है, जिससे प्रदेश के लोग आराम से सोशल साइट्स का उपयोग कर सकें, युवा रील बना सकें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को रोजगार दे कर उनकी जिंदगी सुधारने की जगह उन्हें रील बनाने के लिए प्रोत्साहन देना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है और प्रधानमंत्री यही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी चाहते हैं कि युवा बेवजह फेसबुक, इंस्टाग्राम पर व्यस्त रहे और रोजगार का मुद्दा गौण हो जाये।
कांग्रेस के नेता ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए जमीन नही है, फिर उन्हें जवाब देना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी के मित्र अडानी को एक रुपये में हजारों एकड़ जमीन कैसे दे दी गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित