प्रयागराज , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह नेभारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को एकता मार्च पदयात्रा निकाली।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र शहर पश्चिमी के कर्बला चौराहे से राजरूपपुर तक एकता पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में फूलपुर से भाजपा सांसद प्रवीण पटेल और भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल ने देश की आजादी के बाद 565 रियासतों का भारत में विलय किया था। उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया था। जो कमी रह गई थी वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए समाप्त कर पूरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया।
उन्होंने कहा कि आज ऐसी आंतरिक और बाहरी शक्तियां लगी हैं। जो देश को जाति और अन्य आधारों पर तोड़ने की साजिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन सरदार पटेल के एकता के उस संदेश को पदयात्रा के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम भाजपा कर रही है।
फूलपुर से भाजपा सांसद प्रवीण पटेल ने कहा है कि सरदार पटेल के देश के लिए किए गए योगदान को देखते हुए हर विधानसभा में एकता यात्राएं निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से यह संकल्प लेना है कि हम सब एक रहें और यह देश मजबूत हो। उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प लिया है और उस संकल्प को हम सबको मिलकर पूरा करना है। उन्होंने कहा है कि यह यात्रा उस संकल्प को आगे बढ़ाने का काम करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित