नागपुर , दिसंबर 08 -- महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों ने सोमवार को संकेत दिया है कि वे विधानसभा के जारी शीतकालीन सत्र में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंधे के निलंबन की मांग करते हुए विशेष ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं।

अपनी सख्त और नियमबद्ध प्रशासनिक शैली के लिए जाने जाने वाले श्री तुकाराम मुंधे 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिनका अपने 20 साल के करियर में 24 बार तबादला हो चुका है। वे वर्तमान में दिव्यांग कल्याण निदेशालय में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

भाजपा नेताओं के अनुसार नागपुर नगर आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान श्री मुंधे ने कथित तौर पर आवश्यक अधिकार के बिना और परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त नहीं होने के बावजूद 'स्मार्ट सिटी परियोजना' का कार्यभार संभाला था।

पार्टी का दावा है कि यह नियमों का उल्लंघन है इसलिए उनके निलंबन की मांग विधानमंडल में उठायी जायेगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के वास्तविक सीईओ के रूप में कार्य करते हुए श्री मुंधे पर चुनिंदा ठेकेदारों को करोड़ों रुपये के अनियमित भुगतान को मंजूरी देने का आरोप है। उन पर कुछ महिला अधिकारियों को धमकाने का भी आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित