मुंबई , जनवरी 6 -- महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा विधायक नितेश राणे के एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को निशाना बनाकर दिये गये बेहद आपत्तिजनक बयान ने राज्य में नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। यह वीडियो बयान आगामी निकाय चुनावों से पहले एक जनसभा में दिया गया है।

जनसभा के वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री राणे इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि वह श्री ओवैसी को दिखायेंगे कि उनके धर्म के लोगों की जिहादी मानसिकता कैसे हमारी हिंदू बहनों की जिंदगी बर्बाद कर रही है। श्री ओवैसी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, "मुझे तारीख और स्थान बताएं। मैं उसे वहां घसीटकर ले जाऊंगा और वास्तविकता दिखाऊंगा।" वहीं पीछे से समर्थक 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे थे।

राणे का विवादित बयानों का इतिहास रहा है। उनके खिलाफ 38 से अधिक प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें से 20 घृणास्पद भाषण से संबंधित हैं। यह टकराव राणे और ओवैसी भाइयों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित