लखनऊ , दिसंबर 3 -- उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर से विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पीएसी, जेल वार्डर एवं समकक्ष पदों पर प्रस्तावित भर्तियों में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया है।
डा त्रिपाठी ने सोशल शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी को भेजे गए पत्र को पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने इस पत्र में उल्लेख किया है कि इन भर्तियों की तैयारी प्रदेश के लाखों युवा लंबे समय से कर रहे थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में हुई देरी के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयु-सीमा पार कर चुके हैं। ऐसे में योग्य और परिश्रमी युवा केवल उम्र की बाध्यता के कारण चयन प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं।
उन्होने कहा कि आयु-सीमा के कारण अभ्यर्थियों का बाहर होना न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी अत्यंत पीड़ादायक है। कई अभ्यर्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं, जिनकी आशाएं इन भर्तियों से जुड़ी हुई थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मानवीय आधार पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम तीन वर्ष की आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाए, जिससे प्रदेश के परिश्रमी युवाओं को न्याय मिल सके और उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित