इटावा , जनवरी 8 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में देश कर्ज में डूबता चला जा रहा है।
अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर के ग्राम अधियापुरा में कंबल वितरण समारोह के दौरान श्री यादव ने कहा कि भाजपा 1947 की बातें करती है लेकिन जब भाजपा सत्ता में आई थी तब देश पर 34 प्रतिशत कर्जा था, मगर आज यह कर्ज बढ़ कर 93 फीसदी पहुंच गया है। ऐसे में देश के विकास की बात करना मतलब जनता को गुमराह करना है।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की जमीन पर निर्मित भवनों के लिये सपा सरकार ने कानून बनाया था जिसके अनुसार जितने मकान बने हैं या जिस ग्रामीण का कब्जा है, वह लिखा पढ़ी में उसके नाम कर देना चाहिये। आज हालात यह हैं कि घरोनी के नाम पर तहसीलदार, लेखपाल से एक लाख से लेकर पांच लाख रुपए मांगे जा रहे है, सीधे लूट हो रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित