मुंबई , जनवरी 06 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-अजित पवार) के गठबंधन को 'अप्राकृतिक' करार देते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार को कड़ी राजनीतिक चेतावनी दी है।
श्री शेलार ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का संदर्भ देते हुए कहा, "अगर आप आते हैं, तो हम आपके साथ हैं, अगर आप नहीं आते हैं, तो हम आपके बिना आगे बढ़ेंगे और अगर आप हमारा विरोध करते हैं, तो हम विपक्ष में आपका सामना करेंगे।" श्री शेलार ने इन शब्दों का इस्तेमाल करते हुए राज्य में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच अजित पवार को एक साफ संदेश दिया।
गौरतलब है कि श्री पवार ने हाल ही में एक तीखी टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उन पर 70,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बावजूद भाजपा उनकी पार्टी के साथ सत्ता साझा कर रही है। उनके इस बयान को भाजपा के लिए एक चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे महाराष्ट्र में काफी राजनीतिक हलचल मच गई है। श्री शेलार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री पवार को ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित