समस्तीपुर , जनवरी 8 -- भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां आम कार्यकर्ता भी अपने काम की बदौलत पार्टी के सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है और यहां परिवार और जाति का कोई महत्व नहीं होता है ।
श्री सरावगी ने वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का उदाहरण भी दिया और कहा कि किसी कार्यकर्ता की ऐसी प्रगति भाजपा में ही संभव है ।
बिहार भाजपा के अध्यक्ष श्री सरावगी आज समस्तीपुर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
इस बैठक में संगठनात्मक विषयों, आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा एनडीए सरकार की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के विषय पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
श्री सरावगी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार तथा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार, समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के ऊपर है।
भाजपा के अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा विचारधारा वाली पार्टी है, जो सत्ता में आने के बाद भी अपने वसूलों पर कायम रहती है।
श्री सरावगी ने कहा कि विकसित भारत - गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण' (वीबी - जी राम जी) कानून का विपक्ष बेवजह विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अच्छे कामों का हमेशा विरोध करता है और यही कारण है कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हो रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित