देहरादून , नवंबर 11 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रुचि चौहान भट्ट कहा है कि पार्टी अपने संगठन के 19 जिलों में आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है।
सुश्री भट्ट ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सम्मेलन में स्वयंसेवी संस्थाओं के कर्मी भी आमंत्रित किए जाएंगे । उनका कहना है कि जिस तरह से उत्तराखंड सरकार विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है उसका सीधा लाभ महिलाओं को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम उठा रही है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते दो वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी ) में 1.3 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिसके बाद प्रति व्यक्ति आय में 26 गुना तक की वृद्धि हुई है।
उनका कहना है कि इस नजरिए से प्रदेश में महिलाओं को भी काफी फायदा पहुंच रहा है, राज्य सरकार ने जिस तरह से काम किया है, उससे बीते एक वर्ष में बेरोजगारी की दर में 4.4 फ़ीसदी का रिकॉर्ड कमी आई है। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि स्थानीय उत्पादों का बढ़ावा देने के लिए सरकार ने हाउस आफ हिमालय ब्रांड की शुरुआत की गई है,जिससे महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों को एक वैश्विक बाजार भी मिल रही है ।
सुश्री भट्ट ने कहा है कि सरकार की नीतियों के कारण सुदूर क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को इसका फायदा मिल रहा है, राज्य सरकार आर्थिक क्षेत्र में जिस तरह से क्रांतिकारी कदम उठाया है,उससे अर्थव्यवस्था 26 गुना तक बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है, उसका लाभ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को भी मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से 50 लाख रुपए तक की योजना पर सब्सिडी दी जा रही है, सरकार के इन प्रयासों से पिछले 5 वर्षों में 40 हजार सूक्ष्म लघु उद्योग की इकाइयां स्थापित की गई है, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड रुपए की उत्तराखंड सरकार ने वेंचर फंड की स्थापना की है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सरकार ने कई क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों के साथ में करार किया है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित