रायपुर, सितंबर 30 -- रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने एक बड़े समूह बनाकर विधानसभा थाना पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता पिंटू महादेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें के बाबत आवेदन दिया है।

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लेकर स्थानीय पदाधिकारियों तक की मौजूदगी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक महत्व दिया।इस कार्रवाई का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद छाया वर्मा, मोहन वर्मा, घनश्याम वर्मा सहित पार्टी के कई बड़े चेहरे मौजूद रहे। थाने पर जमा कार्यकर्ताओं के समूह में लोकेश साहू, अंकित वर्मा, अरुण शुक्ला, वीर देवागन, गावेश साहू, भिखू, संतोष पाल, राजू यादव, सरपंच राजू खौली, जनपद सदस्य मनहरन वर्मा, मनसा निर्मलकर और गगन वर्मा जैसे नेता शामिल थे।

कांग्रेस केप्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी को पिंटू महादेव के खिलाफ एक लिखित शिकायत सौंपी और तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। शिकायत में भाजपा प्रवक्ता के बारे में यह बताया गया कि उन्होंने एक टीवी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में लोक सभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के सीने में गोली मार दी जाएगी की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित