सिवनी/बालाघाट/भोपाल , नवम्बर 20 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने गुरुवार को सिवनी और बालाघाट में आयोजित बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लोकतंत्र को मजबूत बनाने का सबसे प्रभावी साधन है। उन्होंने बीएलए-1 और बीएलए-2 को भाजपा की चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ बताते हुए कार्यकर्ताओं से पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ इस अभियान में जुटने का आह्वान किया।
श्री खण्डेलवाल ने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची वर्ष 2028 के विधानसभा और आगे होने वाले लोकसभा चुनावों की सफलता का आधार बनेगी। मतदान सूचियों में एक छोटी गलती भी चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकती है, इसलिए प्रत्येक बीएलए को बूथ स्तर पर पूरी गंभीरता से सूची का सत्यापन सुनिश्चित करना होगा।
उन्होंने कहा कि एसआईआर केवल तकनीकी प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र को पारदर्शी और शक्तिशाली बनाने का अभियान है। बिहार में एनडीए की जीत भी इसी सजगता और दृढ़ प्रतिबद्धता का परिणाम रही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि एसआईआर को औपचारिकता न मानकर युद्धस्तर पर मतदाताओं को सहयोग प्रदान करें और 4 दिसंबर तक वैध मतदाताओं की सूची पूर्ण कर जमा करें।
कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद एक परिवार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा का माध्यम बनकर रह गई है, जबकि भाजपा विचारधारा-आधारित संगठन है जो देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार जनता के कल्याण और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में दायित्व सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक है। संगठन सर्वोपरि है और हर कार्यकर्ता को निष्ठा व अनुशासन के साथ अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान सिवनी के कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिनका स्वागत श्री खण्डेलवाल ने अंगवस्त्र पहनाकर किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने सिवनी में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने बालाघाट में शहीद पुलिस इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित 'स्वदेशी मेला' में भी शामिल हुए।
सिवनी में आयोजित बैठक में प्रदेश महामंत्री व सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद श्रीमती भारती पारधी, जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन और जिला प्रभारी अरुण द्विवेदी मंचासीन रहे। बालाघाट में प्रदेश महामंत्री व सांसद डॉ. सोलंकी, सांसद श्रीमती पारधी, विधायक गौरिशंकर बिसेन, प्रदीप जायसवाल, गौरव सिंह पारधी, राजकुमार कर्राए, पूर्व विधायक रमेश भटेरे सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित