भोपाल , अक्टूबर 27 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने सोमवार को भोपाल के खटलापुरा घाट पर छठ पूजा कर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व हमारी संस्कृति की एकता, श्रद्धा और विश्व बंधुत्व का संदेश देता है। यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि प्रकृति, सूर्य और जल के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।
श्री खण्डेलवाल ने कहा कि छठ पूजा हमारी आस्था, अनुशासन और संस्कारों की पहचान है। व्रत करने वाली माताओं और बहनों की तपस्या, संयम और भक्ति हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आज छठ पूजा बिहार या पूर्वांचल तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह पूरे भारत और दुनिया के विभिन्न कोनों में उत्साह और श्रद्धा से मनाई जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छठ पर्व हमें अपनी परंपराओं को संजोने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देता है। यह समाज में प्रेम, भाईचारे और समानता की भावना को सशक्त करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सभी पर्वों को एकता और उत्सव के रूप में मनाती है। इस अवसर पर भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यति सहित बड़ी संख्या में पूर्वांचल एवं भोजपुरी समाज के लोग उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित