बैतूल , नवंबर 9 -- मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल जिले को रोजगार और खेल दोनों क्षेत्रों में अग्रणी बनाया जाएगा। वे शनिवार को ग्रीन सिटी विवेकानंद वार्ड में आयोजित स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में श्री खंडेलवाल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों का परिणाम है कि आज मध्यप्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं, जो जीवन में सफलता की कुंजी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने घोषणा की कि खेल मैदानों के विकास के लिए विशेष राशि दी जाएगी, ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के खिलाड़ी बेहतर सुविधाओं के साथ अभ्यास कर सकें। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले में रोजगार सृजन के साथ खेल संस्कृति को भी नई दिशा दी जाएगी।

श्री खंडेलवाल ने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल और शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवा प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी, गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित