रायसेन , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की सांची विधानसभा के सलामतपुर मंडल के ग्राम खोहा (बूथ क्रमांक-7) में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में लोक आस्था के पर्व छठ, देवभाषा संस्कृत के संवर्धन, राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' की रचना के 150 वर्ष, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' में युवाओं की सहभागिता की अपील तथा जनजातीय महानायकों के बलिदान जैसे विषयों पर अपने प्रेरक विचार साझा किए।
कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को "आत्मनिर्भर भारत संकल्प - हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी" का मंत्र देते हुए स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का संकल्प दिलाया। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों से भेंट कर स्वदेशी उत्पादों के क्रय-विक्रय का आग्रह किया और उनके प्रतिष्ठानों पर स्वदेशी संकल्प पत्र चस्पा किए।
खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 'हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' अभियान आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का प्रेरक प्रयास है। उन्होंने कहा कि "स्वदेशी का अर्थ है, वह जो भारत में निर्मित हो, जिसमें भारतीय श्रमिकों का परिश्रम और युवाशक्ति की प्रतिभा झलके।"इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' के संदेश को आत्मसात कर भारत को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में सक्रिय योगदान दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित