बैतूल , नवंबर 02 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने एक आदिवासी परिवार की मदद के लिए आगे बढ़कर दरियादिली दिखाई।

दरअसल बोरदेही के हरन्या गांव के दंपती मनराज और चांदनी उईके वैष्णोदेवी दर्शन से लौटते वक्त अपने एक वर्षीय बेटे मनोज को ट्रेन में खो बैठे। भोपाल में डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित किया, लेकिन परिवार के पास शव घर तक लाने के पैसे भी नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित